Chandil (Dilip Kumar) : चौका थाना के सामने टुईडुंगरी जाने वाली सड़क पर हुल दिवस पर शुक्रवार को संथाल हुल की अमर नायिका फूलो-झानो की प्रतिमा का अनावरण किया गया. संयुक्त ग्राम सभा मंच द्वारा आयोजित प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चंपई सोरेन उपस्थित थे. इनके साथ ही विधायक सविता महतो, जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायक, जिला परिषद सदस्य ज्योतिलाल माझी भी मौजूद थे. मंत्री चंपई सोरेन ने हुल दिवस के पावन अवसर पर चौक पर स्थापित संथाल हूल की अमर नायिका फूलो-झानो की आकर्षक प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर सुकराम हेंब्रम, श्यामल मार्डी, चारू चांद किस्कू, गुरूचरण किस्कू, सुधीर किस्कू, डोमन बास्के, कर्मू मार्डी, प्रकाश मार्डी, शक्तिपद हांसदा, महावीर हांसदा, महेंद्र टुडू, संजीव टुडू समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : सरकार एवं वन विभाग की लापरवाही से दुबाई सोरेन की जान गई – डॉ. गोस्वामी
शहीदों के सपनों को पूरा करेगी सरकार : चंपई सोरेन
मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने का काम करेगी. सरकार राज्य हर स्थिति से वाकिफ है. पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य की पहचान मिटाने का काम किया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने अंग्रेजों के विरूद्ध एकजुटता के साथ संघर्ष कर अपनी पराक्रम दिखाया और किसी की भी गुलामी स्वीकार नहीं की. हूल क्रांति की याद में इस ऐतिहासिक दिन में फूलो-झानो की प्रतिमा का अनावरण स्फूर्ति लाने वाला है. झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के दौरान हुए गोलीकांड में भी राज्य के तमाम आदिवासी-मूलवासियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है. ताकि आने वाली पीढ़ी अमन चैन के साथ रह सके. उन तमाम शहीदों के सपनों को पूरा करने का काम हेमंत सरकार कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पड़ोसी के घर में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, सामान बरामद
दो मई को किया था नामकरण
चौका, दुबराजपुर, टुईडुंगरी, कुरली आदि गांवाें के पारंपरिक ग्राम सभा के संयुक्त तत्वावधान में चौका थाना के सामने दो मई को सिंह डहर का नामकरण क्रांतिकारी फूलो-झानो के नाम पर किया था. नामकरण कार्यक्रम के दौरान आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार टुईडुंगरी मौजा के नायके सह माझी बाबा महेंद्र माझी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना किया गया था. इसी के तहत हुल दिवस के अवसर पर क्रांतिकारी फूलो-झानो की प्रतिमा स्थापित की गई.