Search

चांडिल : शोक संतप्त परिजनों से मिली विधायक, बंधाया ढ़ांढ़स

Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ की विधायक सविता महतो रविवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त दो परिवारों से मुलाकात की और दुख की घड़ी में उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया. उल्लेखनीय है कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुटाम टोला चोगाटांड़ निवासी दंपत्ति 26 वर्षीय महेश्वर महतो व 22 वर्षीय उर्मिला महताे की मृत्यु रांची जिले के सालगाडीह मोड़ पर वाहन दुर्घटना में हुई थी. वहीं सालुकडीह गांव की रहने वाली 40 वर्षीय यज्ञ देवी की रांची जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र के सोसोडीह गांव में धान रोपाई करने के दौरान वज्रपात होने से मृत्यु हुई थी. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-meeting-of-assistant-teachers-concluded-discussion-on-strengthening-the-organization/">हजारीबाग:

पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न, संगठन मजबूती पर चर्चा

विधायक ने पीड़ित परिवार के गांव जाकर की मुलाकात

विधायक ने यज्ञ देवी के पति एवं ससुर से सालुकडीह गांव जाकर मुलाकात की और आर्थिक सहायता दिया. विधायक ने दोनों परिवारों से मिलकर कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे उनके परिवार के साथ हैं. मौके पर विधायक ने ईचागढ़ के अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो से बात कर आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवारों को तत्काल मदद पहुंचाने और मुआवजा के लिए अग्रत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp