Chandil : नीमडीह प्रखंड के चातरमा गांव में बुधवार शाम को अचानक आग लगने से ललिता सरदार व सरस्वती सरदार के घर जलकर स्वाहा हो गया था. वहीं आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार को विधायक सविता महतो, अंचलाधिकारी संजय पांडे के साथ गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों का हाल जाना. इस दौरान विधायक ने दोनों पीड़ितों के परिवारों को तिरपाल, चावल, कपड़ा व नकद राशि देकर आर्थिक सहयोग किया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-ba-porob-celebrated-with-great-pomp-in-tribal-friends-circle/">चक्रधरपुर
: आदिवासी मित्र मंडल में धूमधाम से मनाया गया बा पोरोब इस दौरान विधायक ने अंचलाधिकारी को आपदा प्रबंधक के तहत मिलने वाले मुआवजा व अंबेडकर आवास जल्द देने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक अंचल अधिकारी को आगजनी में हुए घर के क्षतिग्रस्त सामान की सूची बनाकर जल्द जिला भेजने का निर्देश दिया. मौके पर कर्मचारी खेलाराम मुर्मू, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, हरे कृष्णा सिंह सरदार, शंकर सिंह, सचिन गोप, मधु कुम्हार, राज कुमार कुम्हार, स्थानीय मुखिया और ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : चातरमा गांव में आग पीड़ित परिवारों को विधायक सविता महतो ने दिया आर्थिक सहयोग

Leave a Comment