Search

चांडिल: विधायक सविता महतो ने निमडीह में किया चार योजनाओं का उद्घाटन

Chandil : ईचागढ़ विस क्षेत्र की विधायक सविता महतो ने गुरुवार को निमडीह प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित चार योजनाओं का उद्घाटन किया. विधायक ने चालियामा में नवकुंज से सोना मांझी की घर की ओर लगभग सात लाख रुपये की लागत से बने चार सौ फीट पीसीसी पथ, घुटियाडीह में आरसीसी पुल से वृंदावन सिंह के घर तक सात लाख 16 हजार सात सौ रूपये की लागत से बनी चार सौ फीट पीसीसी पथ, लाकड़ी टोला तिलाईटांड में सात लाख 98 हजार पांच सौ रुपये की लागत से इंद्रजीत मांझी के निजी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य व मुडू में छह लाख 40 हजार सात सौ रुपये की लागत से निर्मित चार सौ फीट पीसीसी पथ का उद्घाटन विधिवत शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इसे भी पढ़ें: चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-stop-cheating-the-displaced-by-making-a-gimmick-of-handing-over-the-memorandum-every-year-mla-ajsu-party/">चांडिल:

हर साल ज्ञापन सौंपने की नौटंकी कर विस्थापितों को ठगना बंद करें विधायक- आजसू पार्टी

विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है: विधायक

इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का निर्माण होने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. मौके पर झामुमो के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष हरे कृष्ण सिंह सरदार, शंकर सिंह सरदार, हरिपदो महतो, पोद्दो सिंह, सुभाष, शिबू महतो, राज कुमार कुम्हार, सचिन महतो, सुजीत सिंह, अशोक कुमार महतो समेत अन्य झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mango-municipal-corporation-gave-a-loan-of-50-thousand-rupees-to-the-street-vendor-selling-juice/">जमशेदपुर:

मानगो नगर निगम ने दिलाया जूस बेचने वाले पथ विक्रेता को 50 हजार रुपये का लोन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp