Search

चांडिल : जलस्तर बढ़ने के बाद विधायक सविता महतो ने किया डैम का निरीक्षण

Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित विधायक दल की बैठक में शामिल होने के बाद में सीधे चांडिल डैम पहुंची. चांडिल डैम पहुंचकर उन्होंने डैम के जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने डैम के सात रेडियल गेट को एक एक मीटर तक खुलवाया.

इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-government-and-mla-cheated-the-displaced-harelal/">चांडिल

: सरकार और विधायक ने विस्थापितों को ठगा : हरेलाल

इस दौरान विधायक ने दूरभाष पर डैम के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार से बात कर सभी सात गेटों को दो दो मीटर तक खोलने के लिए कहा. इस अवसर पर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, निमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह, कनीय अभियंता प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp