Chandil : पुरानी रंजिश में हुई थी मो. हुसैन की हत्या, पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल पुलिस ने 15 अप्रैल को हुए मोहम्मद हुसैन हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने दो दिनों के अंदर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मोहम्मद कलीम शामिल हैं. चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. बता दें कि बीते 15 अप्रैल को चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के ताजनगर में मोहम्मद हुसैन की हत्या कर दी गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर, आरोपियों के मोबाइल फोन और मृतक मोहम्मद हुसैन का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम बनायी गयी थी. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ा. गिरफ्तार तीनों लोगों ने पूछताछ में हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है. पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद हुसैन की हत्या एक पुराने विवाद की वजह से की गयी थी. दरअसल, मोहम्मद सलाउद्दीन के भाई के घर में चोरी हुई थी और उसे शक था कि इस चोरी के पीछे मोहम्मद हुसैन का हाथ है. इसी शक और पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गयी. पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद सलाउद्दीन पहले भी जेल जा चुका है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में ये रहे शामिल कांड के उद्वेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में गठित टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि. कौशल कुमार, अनुसंधानकर्ता हीरालाल मुंडू, मनोज मिश्र आदि शामिल थे. फोटो : जानकारी देते एसडीपीओ व अन्य
Leave a Comment