Search

चांडिल : विद्या मंदिर में मना मातृ-पितृ पूजन दिवस

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल के रुचाप स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को धूमधाम से मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यालय में अध्ययनरत भैया-बहनों के माता-पिता शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्धिक सह शिक्षण प्रमुख जमशेदपुर विभाग के रामयस तिवारी, योग वेदांत सेवा समिति जमशेदपुर के अभय कुमार बेहरा, विद्यालय के प्राचार्य कुणाल कुमार और उप प्राचार्य सुब्रत चटर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसे भी पढ़ें :व‍िश्‍व">https://lagatar.in/jharkhands-first-win-in-the-worlds-largest-hockey-stadium-defeating-odisha-4-0/">व‍िश्‍व

के सबसे बड़े हॉकी स्‍टेड‍ियम में पहली जीत झारखंड के नाम, ओडिशा को 4-0 से हराया

माता पिता ही प्रथम और सबसे बड़े गुरु

[caption id="attachment_518599" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/matri-pitr-pujan-diwas-3-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> मंच पर सजी मां भारती की चित्र .[/caption] इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अभय कुमार बेहरा ने कहा कि माता-पिता ही सबसे बड़े और प्रथम गुरु होते हैं. उन्होंने बच्चों को माता-पिता के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. मौके पर सुब्रत चटर्जी ने बच्चों के बीच माता-पिता का योगदान एवं निस्वार्थ सेवा की चर्चा की. कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शंकर कुमार, देवाशीष मंडल , पृथु सिन्हा, सचिन मंडल, मनोहर महतो, विजय रजक दीपक गौराई, सविता , गीता, मीरा, रतन, सुमित्रा, टुम्पा, देवंती, देव कुमार, दीप्तेश,शशि, रामविलास की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-father-lodges-complaint-at-guava-police-station-for-abducting-daughter/">नोवामुंडी

: पिता ने बेटी को भगा ले जाने की गुवा थाने में दर्ज कराई शिकायत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp