Search

चांडिल : सांसद व विधायक ने किया रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य का शिलान्यास

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल में रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य का सांसद संजय सेठ व विधायक सविता महतो ने रविवार को संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. चांडिल में रेलवे लाइन के किनारे बनाए गए बाइपास सड़क पर कदमडीह में आधारशिला रखने के दौरान रेलवे के कई अधिकारियों के अलावा भाजपा व झामुमो के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. अंडर पास निर्माण की मांग चांडिल की जनता लंबे समय से कर रही थी. अंडरपास का निर्माण 8.30 करोड़ की लागत से किया जाना है. 7.5 मीटर चौड़ा अंडरपास का निर्माण एक साल में पूरा कर लिया जाना है. इसके बन जाने से चांडिल में सड़क जाम की स्थिति से काफी हद तक राहत मिलेगा और लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास होगा. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-block-assistant-teachers-association-was-formed/">सरायकेला

: प्रखंड सहायक शिक्षक संघ का किया गया गठन

एनएच में शामिल होते ही दुरुस्त होगा बाईपास सड़क

रेलवे अंडरपास का आधारशिला रखे जाने के दौरान ग्रामीणों ने बाईपास सड़क के खस्ताहाल रहने के कारण हो रही परेशानी और दुर्घटना की शिकायत सांसद और रेलवे के पदाधिकारियों से की. पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए सांसद ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान संवेदक ने कहीं ना कहीं गड़बड़ी की है. जिसके कारण सड़क की यह दुदर्शा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाईपास सड़क एनएच में शामिल होने वाला है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. एनएच में शामिल होते ही सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा. वहीं विधायक सविता में ने कहा कि अंडरपास के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी. इससे चांडिल बाजार में लगने वाले सड़क जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-1-km-from-home-dead-body-found-hanging-from-a-distant-tree/">जमशेदपुर

: घर से एक किमी. दूर पेड़ से लटका मिला शव

मंच साझा किए बगैर चली गई विधायक

ईचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो रेलवे अंडरपास का आधारशिला रखने के बाद बगैर मंच साझा किए कार्यक्रम से चली गई. बताया गया कि केसरिया और हरा रंग के कपडों से बनी मंच देखकर उन्होंने मंच साझा नहीं किया. एक सवाल के जबाव में विधायक ने कहा कि अंडरपास के शिलान्यास का सरकारी कार्यक्रम था जिसमें वे सांसद के साथ शामिल हुई. शिलान्यास के बाद क्षेत्र में कार्यक्रम रहने के कारण वे जा रही है. कार्यक्रम में एडीआरएम राजीव कुमार, सीनियर डीसीएम मनोज पाठक, भाजपा नेत्री सारथी महतो, गुरुचरण किस्कू, सुखराम हेंब्रम, विशाल चौधरी, पप्पू वर्मा, दिवाकर सिंह, आकाश महतो, खगेन महतो, नितेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp