: चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
स्थानीय ग्रामीणों का आवागमन निःशुल्क किया जाय
सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में एनएच-33 पर चांडिल से एक किलोमीटर की दूरी पर पाटा में नया टोल प्लाजा चालू किया गया है. इस टोल प्लाजा से बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण खेती किसानी व अन्य दैनिक कार्यों के सिलसिले में आना-जाना करते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें प्रतिदिन दैनिक कार्यों में जाने के लिए भी टोल टैक्स देना पड़ रहा है. सांसद ने आग्रह किया कि इस टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन नि:शुल्क किया जाए ताकि स्थानीय ग्रामीणों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-two-youths-arrested-with-stolen-bikes-during-vehicle-checking-police-sent-to-jail/">चक्रधरपुर: वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
बदहाल एनएच 32 की मरम्मति जरूरी
सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एनएच 32 पर चांडिल बाजार में रेलवे ने एक बाईपास सड़क का निर्माण कराया है. इस बाईपास सड़क का निर्माण करके इसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दिया गया है. उक्त रोड की स्थिति खस्ताहाल हो गयी है. चांडिल बाजार की मुख्य सड़क होने के कारण प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही इस सड़क से होती है और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसके तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है. सांसद ने चांडिल-धनबाद एनएच 32 पर स्थित पितकी रेलवे फाटक से जामडीह तक सड़क की बदतर स्थिति से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-tricolor-campaign-in-every-house-from-august-11-to-15-in-bengabad-block-bdo/">गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड में 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान-बीडीओ

Leave a Comment