Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चावलीवासा पंचायत अंतर्गत रूगड़ी ग्राम आदर्श कालोनी (बूथ संख्या 8) में स्थानीय सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी. ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने जमीन पर बैठकर प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना. इस अवसर पर भाजपा नेत्री सारथी महतो, मुकेश मुक्ता, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो, मंडल अध्यक्ष मोतीलाल कुंभकार, हेमंत प्रामाणिक, वार्ड मेंबर लक्ष्मीकांत महतो, बासु महली, राजेश मंडल, राजेश महतो, सनोज कुमार, हीरा लाल मुंडा, राज शेखर गांगुली, उदय ठाकुर, शरत मंडल, राजेन् गोराई, सुनील महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dozens-of-people-got-tested-in-free-cancer-screening-camp-of-marwari-yuva-manch/">धनबाद
: मारवाड़ी युवा मंच के मुफ्त कैंसर जांच शिविर में दर्जनों लोगों ने कराया टेस्ट [wpse_comments_template]
चांडिल : सांसद ने ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम के मन की बात

Leave a Comment