Chandil : रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर चांडिल में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग
रखी. सांसद सेठ ने कहा कोरोना काल के पूर्व निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव चांडिल स्टेशन पर होता
था. परंतु कोरोना काल के बाद इसका ठहराव बंद कर दिया गया
है. चांडिल एक औद्योगिक क्षेत्र है यहां के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व की तरह इन ट्रेनों का ठहराव आवश्यक
है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-salute-tiranga-ghatshila-block-committee-honored-the-meritorious-students/">घाटशिला
: सैल्यूट तिरंगा घाटशिला प्रखंड कमेटी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की
(18615/18616 हटिया-हावड़ा
क्रिया योग एक्सप्रेस),
(18181/18182 छपरा टाटानगर एक्सप्रेस),
(12801/12802 नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस),
(13287/13288 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस),
(18101/18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस),
(68023/68024 पुरुलिया-
झाड़ग्राम मेमू),(12865/12866 हावड़ा-लाल माटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस),
(22821/22822 पुरुलिया
झाड़ग्राम बिरसा मुंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस) को पुन: चांडिल स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि यहां के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना
पड़े. सांसद सेठ ने बताया रेल मंत्री ने गंभीरता पूर्वक इनकी बातों को सुना और उन्होंने आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित कार्रवाई की
जाएगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment