Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां के डीसी रवि शंकरशुक्ला ने शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में पीएम जनमन योजना के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कुचाई, चांडिल व नीमडीह प्रखंड में आदिम जनजाति बहुल गांव–टोलों में लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. अधिकारियों को सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड, नल-जल योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की. कहा कि जनजाति समुदाय से जुड़ी सरकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डीसी ने विशेष शिविर आयोजित कर छूटे हुए शत प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने, नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने और आवास योजना से वंचित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही आदिम जनजाति बहुल इलाकों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने, केंद्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल व चाइल्ड फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया.
गांव व टोला के इच्छुक लोगों को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए चयन करने की दिशा मे काम करने को कहा. गांव-टोलों में आवश्यकतानुसार सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने और सभी घरों को नल-जल योजना से जोड़ने व सभी चापानला एवं जल मीनारों के समीप शॉकपिठ का निर्माण कराने का निर्देश दिया. बैठक में आईटीडीए के परियोजना निदेशक आशीष अग्रवाल, निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ, जेएसएलपीएस के डीपीएम आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : Chandil : बाल कल्याण समिति ने मजदूरी कर रहे 5 बच्चों को कराया मुक्त, परिजनों को सौंपा