Search

चांडिल : 29 करोड़ की लागत से बनेगी नई बाईपास सड़क, लोगों को मिलेगी जाम से राहत

Chandil (Dilip Kumar) : सड़क जाम से परेशान चांडिल के लोगों के लिए खुशी की खबर है. चांडिल की जनता आए दिन होने वाली सड़क जाम के कारण खासे परेशान थे. औद्योगिक नगरी जमशेदपुर को धनबाद से सीधे जोड़ने वाली इस सड़क पर भारी वाहनों का भी परिचालन होता है. असंख्य वाहनों के आवागमन और सकरी सड़कों के कारण बाजार क्षेत्रों में हमेशा जाम की स्थिति रहती है. स्थानीय निवासी बाईपास सड़क निर्माण के लिए लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं. जनता की मांग पर चांडिल के दोनो रेलवे फाटकों से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे लाइन के किनारे बाईपास सड़क का निर्माण कराया गया. निर्माण के कुछ ही महीनों में सड़क की स्थिति दयनीय हो गई. उक्त सड़क पर चलना अब परेशानी का सबब बन गया है. बहरहाल, उक्त बाईपास सड़क से लोगों को दोनों रेलवे फाटकों से मुक्ति मिलेगी, लेकिन चांडिल बाजार को जाम से मुक्ति नहीं मिली. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-sadar-sdo-flagged-off-cycle-rally/">सरायकेला

: साइकिल रैली को सदर एसडीओ ने झंडी दिखा कर किया रवाना 

कदमडीह में बनेगा रेलवे अंडरपास

चांडिल में आवागमन में हो रही परेशानी को दुरूस्त करते हुए रेलवे विभाग ने कई निर्णय लिए हैं. सांसद संजय सेठ के प्रयास से चांडिल कॉलेज, कदमडीह के पास रेलवे अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए निविदा निकाला गया है. रेलवे अंडरपास का निर्माण लगभग 8.30 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए आद्रा रेल मंडल के रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य दिवाकर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी के साथ सांसद से मुलाकात कर रेल मंत्री के पास मुद्​दा उठाने की मांग की थी. सांसद के प्रयास के बाद कदमडीह में रेलवे अंडरपास निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और विभाग ने इसके लिए निविदा निकाला. उन्होंने कहा कि अंडरपास के निर्माण होने से सिंहभूम कॉलेज चांडिल के छात्र-छात्राओं को भी समय की बचत होगी. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-organizing-various-programs-on-foundation-day-of-sant-augustin-vidyalaya/">मनोहरपुर

: संत अगस्तिन विद्यालय के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
 

सिकली होते हुए पितकी तक बनेगी नई बाईपास

चांडिल बाजार को जाम से मुक्त रखने और लोगों को आवागमन की सुविधा देने के लिए एक नई बाईपास सड़क का निर्माण होने वाली है. इस अंडरपास निर्माण के साथ-साथ चांडिल में और एक नया बाईपास निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है जो कि सिकली होते हुए पितकी के पास चांडिल-धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर फिर से मिलेगी. करीब चार किलोमीटर लंबी उक्त सड़क का निर्माण 29 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से किया जाना है. चांडिल में बाईपास सड़क बनाने को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री दिवंगत सुधीर महतो व पूर्व विधायक दिवंगत साधु चरण महतो के कार्यकाल में सर्वे का काम हुआ था. इसके बाद बाईपास निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिली थी. रेलवे फाटक बंद होने के कारण बहुत समय छात्र-छात्राओं और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. रेलेव अंडरपास व नई बाईपास सड़क के निर्माण की खबर से सिंहभुम कॉलेज चांडिल के छात्र-छात्राओं ने खुशी जताई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp