- 7 गेट एक-एक मीटर और दो गेट आधा-आधा मीटर तक खोला गया, घटने लगा जलस्तर
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम का जलस्तर लगातार बढ़ते रहने के बाद परियोजना प्रशासन ने एक साथ नौ रेडियल गेट खोल दिए हैं. इनमें से 7 रेडियल गेट को एक-एक मीटर और दो रेडियल गेट आधा-आधा मीटर तक खोला गया है. बुधवार की रात को डैम का जलस्तर 181.72 मीटर तक पहुंच गया था. इसके बाद परियोजना प्रशासन ने गेटों को खोलने का निर्णय लिया और देर रात तक नौ रेडियल गेट खोल दिए गए. रेडियल गेटों को खोलने का काम 9:30 बजे शुरू हुआ जो देर रात 12:30 बजे खत्म हुआ. तीन अगस्त से ही चांडिल डैम का जलस्तर धीमी गति से लगातार बढ़ रहा था. जलस्तर बढ़ता देखकर रविवार को चांडिल डैम का चार रेडियल गेट 10-10 सेंटीमीटर तक खोला गया था. इसके बाद भी जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : लगातार 9वीं बार RBI ने रेपो रेट को 6.50% पर बरकरार रखा, सस्ती EMI अभी संभव नहीं…
बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एक रेडियल गेट को 35 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया था. इसके बाद भी डैम का जलस्तर सामान्य रूप से बढ़ गया था. डैम में जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए परियोजना प्रशासन ने बुधवार को एक और गेट को आधा मीटर तक खोल दिया. मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के कारण कुल पांच गेट खोले जाने के बाद भी चांडिल डैम का जलसतर बढ़ता गया. बुधवार की शाम डैम का जलस्तर 181.72 मीटर तक पहुंच गया. इसके बाद परियोजना प्रशासन ने और चार गेट खोल दिए. डैम के खोले गए कुल 9 गेटों में सात को एक-एक मीटर और दो गेट को आधा-आधा मीटर तक खोला गया है.
इसे भी पढ़ें : नवादा : ठनका गिरने खेत में काम कर रहे छह लोगों की मौत, छह झुलसे
गेटों को खोलने के बाद घटने लगा जलस्तर
चांडिल डैम के 9 रेडियल गेटों को खोलने के बाद डैम का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है. गुरुवार की सुबह डैम का जलस्तर 181.55 मीटर दर्ज किया गया है. जलस्तर घटने की खबर से डैम के डूब क्षेत्र में रहने वाले जमीनदाता विस्थापितों ने राहत की सांस ली है. विदित हो कि बुधवार को जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी के नेता देवाशीष राय ने चांडिल डैम में जल भंडारण के मामले में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी.
Leave a Reply