- डैम की गहराइयों में इंडियन नेवी की टीम ने लगातार तीसरे दिन चलाया सर्च ऑपरेशन
Chandil (Dilip Kumar) : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को उड़ान भरने के बाद लापता हुए विमान पांचवें दिन भी नहीं मिला. लापता विमान की तलाश शनिवार को तीसरे दिन भी इंडियन नेवी की टीम ने चांडिल डैम में किया. नेवी की टीम आधुनिक मशीनों से भी लापता विमान की तलाश कर रही है. इंडियन नेवी की टीम द्वारा गुरुवार से शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन में अब तक टीम के हाथ खाली हैं. वहीं इसके पूर्व एनडीआरएफ, चांडिल डैम की दोनों समिति और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये गये तलाशी अभियान में विमान का कोई सुराग नहीं मिलने पर नेवी की टीम को बुलाया गया है. कुल मिलाकर विमान लापता होने के पांचवें दिन भी कुछ पता नहीं चल सका है. शनिवार को सुबह 7 बजे ही इंडियन नेवी की टीम चांडिल डैम में विमान की तलाश में घुसी. इंडियन नेवी की टीम में पांच तकनीकी विशेषज्ञों के साथ 15 गोताखोर शामिल है. इंडियन नेवी की टीम लगातार तीसरे दिन भी डैम की गहराइयों में अल्केमिस्ट एविएशन के लापता विमान को खोजने का प्रयास किया. नेवी की टीम शनिवार को कोयलागढ़ के आसपास विमान की खोजबीन की, लेकिन लापता विमान का किसी प्रकार का सुराग नहीं मिला. नेवी की टीम सोनार की सहायता से लापता विमान को खोज रही है. साइड स्कैनर से पानी के अंदर नेवी को पुराने मकान, चट्टान व शिव मंदिर दिखाई दिया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने हेमंत सोरेन का पुतला छीना, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
जीडीसीए की टीम ने भी की जांच
दिल्ली से आए जीडीसीए की तीन सदस्यीय टीम नेवी चांडिल डैम में विमान के लापता होने की जांच की. तीन सदस्यीय टीम शनिवार की शाम चार बजे वोट में सवार होकर डैम के अंदर गई. स्थानीय युवक द्वारा बताए गए विमान गिरने के स्थान पर करीब एक घंटा तक मुआयना किया. इसके बाद 5.20 बजे सभी बाहर निकले. समिति ने भी आशंका जताई कि सर्च ऑपरेशन में दोनों पायलट के शव मिलने के बाद इसकी संभावना है कि विमान चांडिल डैम में ही गिरा है. भारत सरकार के डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सिविल एविएशन ने विमान के लापता होने के मामले में जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : राधा कृष्ण मंदिर का होगा विकास – पुरेंद्र
Leave a Reply