Chandil (Dilip Kumar) : तो क्या ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पति-पत्नी प्रतिद्वंदी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. चुनाव में एक-दूसरे को चुनौती देंगे या मामला कुछ और है. आखिर ये माजरा है क्या. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए पति व पत्नी दोनों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
इसे भी पढ़ें : चुनाव से पहले खर्चा-पानी की स्कीम, हटिया उम्मीदवार के Whatsapp Group में कार्यकर्ता ने लिखा, 2000 चाहिए…
एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में आजसू पार्टी के हरेलाल महतो और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उनकी पत्नी रीना महतो ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. हरेलाल महतो ने 24 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री संजय सेठ और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. वहीं उनकी पत्नी रीना महतो ने नामांकन के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म
हरेलाल महतो और उनकी पत्नी रीना महतो के नामांकन दाखिल करने के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. हर चौक-चौराहों और गांव के चौपाल में इसी की चर्चा चल रही है. लोगों के जेहन में एक ही प्रश्न है कि आखिर दोनों ने नामांकन क्यों किया. एनडीए गठबंधन और उसके प्रत्याशी को किस बात का डर सता रहा है. क्या उनके विरोधी उनके खिलाफ कुछ षड्यंत्र रच रहे हैं. क्या हरेलाल महतो के चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है या बात कुछ और ही है.
पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं हरेलाल महतो
वैसे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किसी के चुनाव लड़ने के बाधा उत्पन्न करने की राजनीति का प्रचलन अबतक नहीं है. हरेलाल महतो इससे पहले भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. 2019 में आजसू पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने ईचागढ़ से चुनाव लड़ा था. चुनाव में वे दूसरे स्थान पर थे. वहीं इस बार उन्हें एनडीए का प्रत्याशी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : लगातार न्यूज की खबर पर मुहर, डीआईजी की टीम ने हजारीबाग में पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक
Leave a Reply