Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार व चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने कुख्यात बदमाश विजय तिर्की को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कपाली ओपी क्षेत्र के काड़ाधरा के पास वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कपाली के तामुलिया, काराधारा जंगल में कुछ अपराधी बैठे हुए हैं. सभी पिस्तौल व गोली से लैस हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. यह जानकारी चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
इसे भी पढ़ें : तोपचांची: मालखाना से चोरी लोहे का एक क्विंटल सरिया पुलिस ने किया बरामद
सूरज हत्याकांड का मुख्य शूटर है विजय
एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार कपाली ओपी प्रभारी ने सशस्त्र बलों के साथ छापामारी अभियान चलाया. इसमें कुख्यात बदमाश विजय तिर्की को एक देसी पिस्तौल, जिंदा गोली व पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार विजय तिर्की एक पेशेवर हत्यारा है. डोबो में 24 मार्च को हुए सूरज कालिंदी हत्याकांड का मुख्य शूटर भी है. इस मामले में वह फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि विजय के विरूद्ध पूर्व में भी हत्या एवं अन्य कई जघन्य कांड दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक उपलब्धि है.
इसे भी पढ़ें : तोपचांची: मालखाना से चोरी लोहे का एक क्विंटल सरिया पुलिस ने किया बरामद
हथियार लहराकर धौंस जमाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
कपाली ओपी पुलिस ने विशेष जांच अभियान के दौरान एक देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. ओपी प्रभारी संांदीप कुमार के नेतृत्व में चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान कपाली अलबेला गार्डेन के पास भागते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुआ है. एसडीपीओ संयज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 23 वर्षीय मो. बरकत अली गद्दी है और वह रहमतनगर कपाली का रहने वाला है. बताया गया कि वह हथियार लहराकर लोगों के बीच धौंस जमा रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत करने की अलग से अनुसंशा की जाएगी.
[wpse_comments_template]