Chandil : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को चुनावी प्रेक्षक अर्चना मेहता ने बूथों का निरीक्षण किया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर श्रीमती मेहता ने मध्य विद्यालय बांदु प्राथमिक विद्यालय खाशटोला, प्राथमिक विद्यालय उदल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरूकतोपा , गौरांगकचा कलस्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी भोलाशंकर महतो व किकू महतो को सभी 164 बूथों में पेयजल व बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया. वहीं चुनाव प्रेक्षक मेहता ने ईचागढ़ प्रखंड व अंचल कार्यालय में चल रहे चुनाव कार्य का भी जायजा लिया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गीतांजलि प्रसाद, सीओ भोलाशंकर महतो, बीडीओ किकू महतो, नोडल पदाधिकारी शिवकुमार साव, पंचायत राज पदाधिकारी गोविन्द महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-municipal-corporation-will-not-give-water-supply-connections-to-industries-that-do-not-pay-holding-tax/">आदित्यपुर
: नगर निगम होल्डिंग टैक्स नहीं देने वाले उद्योगों को जलापूर्ति कनेक्शन नहीं देगा [wpse_comments_template]
चांडिल : ईचागढ़ में पंचायत चुनाव के बूथों का ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण

Leave a Comment