Search

चांडिल : जन्मदिन पर हरेलाल महतो ने जनता को सुपुर्द किया एम्बुलेंस

Chandil (Dilip Kumar) : जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने अपने जन्मदिन पर जनता की सेवा में एक एम्बुलेंस सुपुर्द किया. उन्होंने एम्बुलेंस की चाबी चिलगु निवासी शेखर गांगुली के हाथों सौंपा और जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर रहने की अपील की. मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में यह एम्बुलेंस काफी मददगार साबित होगी. उन्होंने बताया कि पहले से एक एम्बुलेंस जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से जनता की सेवा में कार्यरत है. इसके पूर्व आजसू पार्टी के नेता हरेलाल महतो ने अपने आवास पर परिजनों के अलावे आजसू नेता व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. [caption id="attachment_438149" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chandil-Harelal-Mahato-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अतिथियों के साथ एचएलएम ट्राॅफी का शुभारंभ करते हरेलाल महतो.[/caption] इसे भी पढ़ें : मंझगांव">https://lagatar.in/manjhagaon-drunk-husband-killed-divyang-wife-by-bricking-her-was-annoyed-by-feeding-rice-to-chickens/">मंझगांव

: नशे में धुत पति ने दिव्यांग पत्नी की ईंट मार कर की हत्या, मुर्गियों को चावल ​खिलाने से था नाराज

खेलकूद के प्रति चांडिलवासियों की रुचि अभिभूत करने वाली : मुकुल

आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने अपने जन्मदिन पर गुरुवार को एचएलएम ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जेएफसी के सीईओ मुकुल बिनायक चौधरी ने किया. वहीं, जेएफसी सीईओ मुकुल विनायक चौधरी, हरेलाल महतो समेत अन्य नेताओं ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. एचएलएम ट्रॉफी के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए जेएफसी सीईओ मुकुल विनायक चौधरी ने कहा कि खेलकूद के प्रति चांडिलवासियों की रुचि अभिभूत करने वाली है. उन्होंने कहा कि जब प्रतियोगिता में आने के लिए आमंत्रित किया गया था तो उन्हें एक पल के लिए एहसास नहीं हुआ था कि इतना भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हरेलाल महतो वाकई में क्षेत्र के जनता के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-pds-shopkeepers-protest-against-cancellation-of-license/">गिरिडीह

: लाइसेंस रद्द करने के विरोध में पीडीएस दुकानदारों ने दिया धरना

मौके पर ये लोग थे उपस्थित

मौके पर केंद्रीय सचिव प्रोफेसर रविशंकर मौर्या, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, नीमडीह जिला परिषद सह जिला प्रधान सचिव असित सिंह पात्र, चांडिल प्रमुख अमला मुर्मु, आजसू नेत्री रीना महतो, पंसस चिंतामनी माहली, आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, जिला प्रवक्ता जगदीश चंद्र, महतो, संगठन सचिव नंदन कुंज पात्र, जीतराम महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, दिगंबर सिंह सरदार, गोपेश महतो, माधव सिंह मुंडा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आरती सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुलोचना प्रमाणिक, रेणुका पुराण, अजय महतो, प्रवीण महतो, बासुदेव प्रमाणिक, तुलसी महतो, पशुपति महतो, बबलू महतो, गुरुचरण महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp