
Chandil : एक जनवरी को खरसावां के इन इलाकों में बड़े वाहनों की रहेगी नो-एंट्री

Dilip Kumar Chandil : खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों की याद में हर साल की तरह इस साल भी 1 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जायेगा. शहीद दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन का शहीद स्थल पर आगमन और भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर सरायकेला-खरसावां जिला परिवहन विभाग ने जिले के विभिन्न सड़कों पर बड़ी व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. ताकि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी विभिन्न मार्गों में नो इंट्री से संबंधित निर्देश दिये गये हैं.