Search

Chandil : एक जनवरी को खरसावां के इन इलाकों में बड़े वाहनों की रहेगी नो-एंट्री

Dilip Kumar Chandil :  खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों की याद में हर साल की तरह इस साल भी 1 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जायेगा. शहीद दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन का शहीद स्थल पर आगमन और भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर सरायकेला-खरसावां जिला परिवहन विभाग ने जिले के विभिन्न सड़कों पर बड़ी व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. ताकि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी विभिन्न मार्गों में नो इंट्री से संबंधित निर्देश दिये गये हैं.

इन मार्गो पर बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध

शहीद दिवस पर बुधवार को सरायकेला बिरसा चौक से कोरसे मुंडा चौक तक, आमदा राज खरसावां से कोरसे मुंडा चौक तक, सीनी से +2 हाई स्कूल रोड खरसार्वां तक, कुचाई से खरसावां कोरसे मुंडा चौक तक और रडगांव से कोरसे मुंडा चौक तक सुबह पांच से रात्रि दस बजे तक सभी प्रकार के व्यवसायिक बड़े वाहनों का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा. इस संबंध में जिला परिवहन विभाग की ओर से जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पत्र भेजा गया है.
Follow us on WhatsApp