Search

चांडिल: शहीद दिवस पर बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति ने महात्मा गांधी को नमन किया

Chandil: चांडिल डैम नौका विहार परिसर में रविवार को चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति ने महात्मा गांधी की पुण्‍यतिथि मनाई. समिति के सदस्‍यों ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्‍हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी. इस दौरान समिति ने उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-in-bundu-village-of-tonto-police-station-in-superstition-11-days-ago-a-couple-was-killed-and-the-half-burnt-body-was-hidden-in-the-forest/">किरीबुरु

: टोंटो थाना के बुंडू गांव में अंधविश्वास में 11 दिन पूर्व एक दम्पती की हत्या कर अधजला शव जंगल में छिपा दिया था

हक और अधिकार की लड़ाई जारी रखेगी समिति

वक्‍ताओं ने कहा कि चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी समिति महात्मा गांधी को आदर्श मानते हुए  उनकी विचारधाराओं के रास्‍ते अपने हक और अधिकार की लड़ाई जारी रखेगी. इस मौके पर श्यामल मार्डी, घनश्याम महतो, निर्मल महतो, भजन गोप, ईश्वर गोप, गुरुपद मांझी, कालीराम, दिनेश मांझी, ठाकुर गोप आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-30-january-commission-bans-exit-polls-ied-found-in-hazaribagh/">शाम

की न्यूज डायरी।।30 जनवरी।। आयोग ने लगायी एग्जिट पोल पर रोक ।हजारीबाग में मिले IED।फुरकान का RPN पर हमला। अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp