मार्ग पर महुदा बाजार में कार दुर्घटनाग्रस्त
किया गया कमेटी का गठन
इस दौरान कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें युधिस्ठिर प्रमाणिक को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कैलाश महतो, आकाश प्रमाणिक, भागीरथ दास, सचिव मार्शल हांसदा, कोषाध्यक्ष मनोज महतो, कार्यालय सचिव राजा प्रमाणिक, कमेटी सदस्य प्रकाश कुमार, शिकार मांझी, कान्हु टुडू, प्रदीप मुर्मू, अजय पोद्दार, शिवनारायण पोद्दार, भरत कुमार, तुषार आरडी, सूरज हंासदा, प्रकाश मांझी, गुलाम अली, सुजीत, श्रीकांत, मिथुन कुमार, रूपम रक्षित को बनाया गया. प्रभात कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण और केंद्रीकरण का मार्ग प्रशस्त कर रही है. शिक्षा पर हो रहे चौतरफा हमले पर छात्र समुदाय को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/babulal-lashed-out-at-government-on-sahibganj-boat-accident-said-dc-is-also-lying/">साहिबगंजनाव हादसा पर सरकार पर बरसे बाबूलाल, कहा – डीसी भी झूठ बोल रहे
शिक्षा के लिए आंदोलन संगठित करने की जरूरत - प्रभात कुमार
उन्होंने नवगठित कमेटी से आह्वान किया कि नवजागरण काल और गैर-समझौता वादी विचारधारा के क्रांतिकारियों के सपने के आधार पर भारत में जनवादी धर्मनिरपेक्ष शिक्षा के लिए आंदोलन संगठित करने की जरूरत है. साथ ही पांच अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर में होने वाले अखिल भारतीय आह्वान पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल करने के लिए सभी साथियों को साथ देने को कहा. इसे भी पढ़ें : अफजल">https://lagatar.in/afzal-guru-burhan-wanis-supporter-mehbooba-has-been-a-friend-of-bjp-said-sanjay-raut/">अफजलगुरु, बुरहान वानी की समर्थक महबूबा भाजपा की दोस्त रही है…बोले संजय राउत [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment