Chandil (Dilip Kumar) : बांग्ला श्रावण और खरमास की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने अपने आराध्यदेव का दर्शन-पूजन किए. इस दौरान शिवालयों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के जयदा स्थित ऐतिहासिक बुढ़ा बाबा शिव मंदिर, चतुर्मुखी शिव मंदिर ईचागढ़, जारगो महादेव बेड़ा शिव मंदिर, चौका काशीनाथ बाबा, पातकुम, उरमाल, देवलटांड, गांगुडीह, रघुनाथपुर, चिलगु, फदलोगोड़ा शिव मंदिर, तिरुलडीह समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : पेंशन की राशि के लिए सबर दंपत्ति महीनों से लगा रहे प्रखंड कार्यालय का चक्कर
गूंजता रहा बोल बम का जयकारा
सावन माह की तीसरी सोमवारी पर अनुमंडल क्षेत्र स्थित शिवालयों में सुबह से ही बोल बम और हर हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा. इस दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव पर जल अर्पण किए. सोमवार के दिन शिवालयों में रुद्राभिषेक भी किया गया. कई मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए भोग का भी व्यवस्था किया गया था. खरमास होने के कारण कई शिव भक्त मंदिर नहीं गए. वहीं बांग्ला श्रावण माह की पहली सोमवारी होने के कारण ग्रामांचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालय पहुंचकर अपने आराध्यदेव पर जलार्पण किए.