पुलिस वाहन से बाइक चालक घायल, युवक को तड़पता छोड़ भागा
वादे पूरे किए जाने तक डैम का जलस्तर 177 मीटर रखने की मांग
सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के चांडिल बांध से विस्थापित हुए लोगों को कहना है कि सरकार के वादे पूरे होने तक डैम का जलस्तर 177 मीटर के नीचे रखा जाए. इसी मांग पर बुधवार से पुनर्वास कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर चांडिल डैम के डुब क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 15 विस्थापित बैठे हैं. आमरण अनशन को विस्थापितों के अलावा राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है. शनिवार को अनशन को समर्थन देने वालों में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, ईचागढ़ के जिला परिषद सदस्य ज्योतिलाल बेसरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा के जिला महामंत्री मधुसुदन गोराई, नीमडीह प्रखंड के हेवेन पंचायत के उप मुखिया समेत कई गणमान्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-bike-driver-injured-in-police-vehicle-ran-away-leaving-young-man-in-agony/">हजारीबाग:पुलिस वाहन से बाइक चालक घायल, युवक को तड़पता छोड़ भागा
अपना वादा पूरा करें विधायक : हरेलाल
[caption id="attachment_428826" align="aligncenter" width="1036"]alt="" width="1036" height="492" /> अनशनकारियों के साथ बैठे आजसू नेता हरेलाल महतो.[/caption] अनशन स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो कहा कि चुनाव के दौरान ईचागढ की निर्वाचित विधायक ने चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था. इस वर्ष विभाग ने दर्जनों गांव को जलमग्न कर दिया. विस्थापितों के घसर तिनके की तरह ढहने लगे. डैम का जलस्तर करीब 185 मीटर तक पहुंचा दिया गया. इस दौरान विधायक मौन रही. उन्होंने कहा कि राज्य में झामुमो की सरकार है और विधायक भी झामुमो से हैं. विधायक अपने वादों को पूरा करें. [wpse_comments_template]

Leave a Comment