Chandil : दलमा जंगल क्षेत्र के बांधडीह पीएफ में जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति नीमडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह निवासी डांटू सिंह है. वन विभाग के अधिकारियों ने उसके घर से पका हुआ सूअर का मांस, कच्चा जबड़ा, जीभ व पूंछ बरामद किया है. इस संबंध में दलमा जंगल के चाकुलिया परिसर के प्रभारी वनपाल सिमोन टुडू ने बताया कि दलमा वन्यप्राणी पश्चिमी प्रक्षेत्र, चांडिल अंतर्गत बांधडीह पीएफ में अवैध रुप से जंगली सूअर का शिकार करने के जुर्म में डांटू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वन्य जीवों के लिए संरक्षित है जंगल
बांधडीह जंगल दलमा वन्यजीव अभयारण्य की अधिसूचना संख्या 830 आर में जंगली सूअर को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनुसूचित-3 के तहत संरक्षित किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बांधडीह के संरक्षित वन में शिकार किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही अधीनस्थ वनकर्मियों के साथ बांधडीह गांव में सामूहिक गश्ती की गई. पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अवैध शिकार गांव के ही डांटू सिंह ने किया है. घर की तलाशी लेने पर जंगली सूअर का पका हुआ मांस डेकची में और कच्चा जबड़ा, जीभ व पूंछ बरामद हुआ. उसे जब्त कर उपस्थित गवाहों के समक्ष अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : बंद खदान में चाल धंसने की सूचना पर पहुंचे अधिकारी, मुहाने को बंद कराया
Leave a Reply