Search

चांडिल: पिस्तौल का भय दिखाकर लूट के मामले में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Chandil (Dilip Kumar): सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना की पुलिस ने लेपाटांड में हुई लूट की घटना का उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने 55 वर्षीय रफीक अंसारी को रामगढ़ जिले के राजरप्पा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. रफीक अंसारी रांची जिले के सिल्ली का निवासी है और गिरोह बनाकर लूटकांड को अंजाम देता है. मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र के लेपाटांढ़ गांव के दुकानदार संबध सिंह मुंडा के घर में अप्रैल 2022 की रात पिस्तौल का भय दिखाकर 73 हजार रुपये नकद, आभुषण, एक बाइक व मोबाइल लूट लिया गया था. वारदात को चार अपराधकर्मियों ने अंजाम दिया था. लूट की घटना के दौरान अपराधकर्मियों ने संबध सिंह मुंडा व परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया था. पुलिस ने लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है. झालदा स्टेशन से लूटी गई एक अन्‍य बाइक भी किया गया है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/saraikela-peace-committee-meeting-held-in-sini-over-bakrid/">सरायकेला

: बकरीद को लेकर सीनी में शांति समिति की हुई बैठक

ईचागढ़ पुलिस ने बंगाल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर पाई सफलता

संबध सिंह मुंडा ने ईचागढ़ थाना में मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू किया. इस क्रम में लूटकांडों को अंजाम देने वाली इस गिरोह का पता चला. अपराधियों के इस गिरोह ने पश्चिम बंगाल के झालदा स्टेशन से भी बाइक लूटा था. झालदा में कांड को छह की संख्या में अपराधकर्मियों ने अंजाम दिया था. ईचागढ़ पुलिस ने बंगाल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया. झालदा थाना की पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है, जबकि ईचागढ पुलिस ने एक अपराधकर्मी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. इस गिरोह के एक सदस्य अब भी फरार हैं.

दस से अधिक साल जेल में ही बिता चुका है गिरफ्तार रफीक अंसारी

थाना प्रभारी ने बताया कि रफीक अंसारी एक शातिर अपराधकर्मी है. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक में वर्ष 2020 में हुई एक छिनतई के मामले में ईचागढ़ थाना से पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि रफीक अंसारी अपनी जिंदगी का दस से अधिक साल जेल में ही बिताया है. अबतक वह सात बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा. थाना प्रभारी ने बताया कि लूट के मामले में गिरफ्तार रफीक अंसारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. ईचागढ़ थाना की पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में सरायकेला भेज दिया है. इसे भी पढ़ें: टोक्यो:">https://lagatar.in/tokyo-the-man-who-shot-shinzo-abe-arrested-was-dissatisfied-with-shinzo-abe/">टोक्यो:

शिंजो आबे को गोली मारने वाला गिरफ्तार, शिंजो आबे से था ‘असंतुष्ट’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp