Search

Chandil : सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार

Chandil (Dilip Kumar) :   चांडिल में असामाजिक तत्त्वों ने मंगलवार रात करीब दस बजे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. यहां अनुमंडल परिसर में स्थित सुवर्णरेखा शिविर धार्मिक संस्थान शिव मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. इस संबंध में लोगों ने चांडिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराकर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी के धार्मिक भावना को आहत करने वाली घटना की पुनरावृति दोबारा नहीं हो. मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने रात में लुलु सिंह सरदार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.  बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा ने बताया कि शराब के नशे में युवक ने घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक लुलु सिंह सरदार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह गांगुडीह कॉलोनी का ही रहने वाला है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp