Search

चांडिल : कांदरबेड़ा मांझी टोला में सोलर बैट्री की चोरी करते एक को दबोचा, दो चकमा देकर भागे

Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेडा मांझी टोला में शुक्रवार की रात गांव में लगे स्ट्रीट सोलर की बैटरी चोरी करने के आरोप में एक युवक को लोगों ने खदेड़कर धर-दबोचा जबकि दो चोर भागने में सफल रहे. घटना के बाद गांव के लोगों ने चोर को बांधकर रखा और शनिवार की सुबह चांडिल पुलिस के हवाले कर दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-bolero-pickup-fell-in-the-ditch-of-dimna-lake-driver-not-known/">जमशेदपुर

: डिमना लेक के खाई में गिरी बोलेरो पिकअप, चालक का पता नहीं

कार पर सवार होकर आये थे चोर

गांव के लोगों का कहना है कि गांव के भीतर कार पर सवार होकर तीन चोर आये हुये थे. देर रात को वे माझी टोला में घुसे हुये थे. अभी वे बैट्री की चोरी कर हब रहे थे, कि किसी ग्रामीण की नजर उनपर पड़ गयी थी. इसके बाद आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी देकर चोरों को घेरने का प्रयास किया गया था. इस बीच दो चोर लोगों को चकमा देकर कार पर सवार होकर फरार हो गया, जबकि एक पकड़ा गया. गुस्से में आकर गांव के लोगों ने पकड़ाये चोर को रातभर गांव में ही बांधकर रखा था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-road-of-mango-bridge-will-be-repaired-from-sunday-barrier-placed-on-one-lane/">जमशेदपुर

: मानगो पुल की सड़क की रविवार से होगी मरम्मत, एक लेन पर लगाया बैरियर
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp