Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है.
मृतक के बाइक के आधार पर पहचान करने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार भुइयांडीह के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार व्यक्ति के सिर पर से वाहन का चक्का पार होने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना चांडिल थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. मृतक के बाइक के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
अनियंत्रित होकर पलट गई बोलेरो

वहीं दूसरी तरफ चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. बोलेरो पर चालक के अलावा कोई नहीं था. घटना में चालक को हल्की चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना भी जरुरी- उपायुक्त
[wpse_comments_template]