हेलमेट पहनने के कारण पीछे बैठा युवक
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा मोड़ के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसका व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक संतोष कुमार सिंह बोकारो सेक्टर 4 का रहने वाला बताया जा रहा है.
बाइक चालक संतोष कुमार सिंह ने हेलमेट नहीं पहना था. ऐसे में सड़क दुर्घटना होने पर उसका सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक में पीछे बैठे युवक ने हेलमेट पहना था, इसलिए उसे हल्की चोटें आयीं. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक रांची से किसी पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना घटी है .
इधर सड़क दुर्घटना की जानकारी पाकर चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अन्य वाहन से टक्कर के कारण दुर्घटना हुई है या फिर चालक के कारण ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है.