Chandil (Dilip Kumar) : सफेद बालू के काले कारोबार की चर्चा होते ही ईचागढ़ का नाम अनायास की सामने आ जाता है. ईचागढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है. गुरुवार को भी वृहद पैमाने पर भंडार किया गया बालू जप्त किया गया है. खनन विभाग और ईचागढ़ थाना गश्ती दल के संयुक्त छापेमारी अभियान में मामले का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो-जारगोडीह में एक लाख 16 हजार सीएफटी अवैध बालू भंडारण जप्त किया गया है.
बालू के अवैध कारोबार पर सख्त है जिला प्रशासन
सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर जिला खनन विभाग बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. छापामारी अभियान के दौरान खनन विभाग की टीम को सफलता भी मिल रही है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथि ने बताया कि जिला खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ईचागढ़ थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. विशेष छापामारी अभियान के दौरान खनन विभाग की टीम ने सोड़ो-जारगोडीह में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए बालू को जप्त किया है. उन्होंने बताया कि यहां लगभग एक लाख 16 हजार सीएफटी बालू का अवैध भंडारण किया गया है.
जमीन मालिक पर भी दर्ज होगा मामला
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथि ने बताया कि अवैध रूप से डंप कर रखे गए बालू के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. जिसने बालू डंप कराया है उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. वहीं जिस जमीन पर बालू डंप किया गया है उसके मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार छापामारी और कार्रवाई किए जाने के बावजूद बालू का गोरखधंधा नहीं थम रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि यहां शाम ढलने के बाद से ही बालू का गैर कानूनी परिवहन शुरू हो जाता है. बालू के अवैध खनन और परिवहन के कारण सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : रांची: SBPS की छात्रा ने इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलिंपियाड में बनाई जगह
Leave a Reply