Search

चांडिल : टाटा-झाड़ग्राम ट्रेन का परिचालन शुरू, भाजपा ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-झाड़ग्राम भाया चांडिल, पुरुलिया ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू होने पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई है. सोमवार को झाड़ग्राम से चांडिल जंक्शन स्टेशन पहुंचने पर भाजपा नेता ने ट्रेन के चालकों का माला पहनाकर अभिनंदन किया और उनका मुंह मीठा कराया. भाजपा नेता ने ट्रेन पर सवार यात्रियों को भी मिठाई खिलाई. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-pranic-hilling-food-for-hungary-organized-blood-donation-camp/">आदित्यपुर

: प्राणिक हिलिंग फूड फॉर हंगरी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
मौके पर भाजपा नेत्री सारथी महतो, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, जिला सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य दिवाकर सिंह, सांसद के चांडिल प्रखंड प्रतिनिधि विशाल चौधरी, बलराम महतो, मंडल अध्यक्ष खगेन महतो, प्रभात पोद्दार, आनंद गौड़, राजू दत्ता, चुनु साव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/martyr-nirmal-mahato-remembered-on-martyrdom-day-in-mazgaon-jmm-office/">मझगांव

झामुमो कार्यालय में शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद निर्मल महतो

आवागमन में मिलेगी सुविधा : सारथी महतो

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chandil-BJP-Train-1.jpg"

alt="" width="1040" height="780" /> टाटा झाड़ग्राम भाया चांडिल पुरुलिया ट्रेन के परिचालन शुरू होने पर ग्रामांचलों के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी. कोरोना काल के दौरान ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. अब ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने पर लोगों को आवागमन करने में सहूलियत होगी. उन्होंने ट्रेन शुरू करो का परिचालन पुनः शुरू करवाने पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/martyr-nirmal-mahato-remembered-on-martyrdom-day-in-mazgaon-jmm-office/">मझगांव

झामुमो कार्यालय में शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद निर्मल महतो

सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग

इस अवसर पर रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य दिवाकर सिंह ने कहा कि यात्रियों की मांग को देखते हुए अन्य यात्री ट्रेनों का परिचालन जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए क्षेत्र के सांसद संजय सेठ के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद अभी स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है रेल यात्रियों को पूर्व की भांति आवागमन की सुविधा मिलने लगेगी. केंद्र सरकार यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने का काम कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp