: गुवा में युवक ने पेड़ पर फंदे से लटककर की खुदकुशी
कपाली में नहीं हुआ एक भी मामले का निष्पादन
राज्य सरकार अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दो चरणाें में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजित कर रही है. इसमें पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन पंचायत स्तर पर किया गया. स्थानीय स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित करने के लिए इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. लोगों को अपने कार्यों को लेकर प्रखंड, अंचल व जिला कार्यालय जाना पड़ता है. सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको आपके द्वार पर मिले व समस्याओं का समाधान ससमय संभव हो, इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. वहीं, चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली नगर परिषद में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण के आखिरी दिन तक आयोजित शिविर में एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया. कपाली में शिविर में दौरान पहले चरण में कुल 271 आवेदन जमा कराए गए हैं. इनमें से नौ आवेदन रद किए गए है और 39 आवेदन प्रक्रिया में है. कपाली नगर परिषद में 237 लोगों का आवेदन पेंडिंग है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-six-accused-of-raping-software-engineer-arrested-on-the-third-day-of-the-incident/">चाईबासा: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दुष्कर्म के छह आरोपी घटना के तीसरे दिन गिरफ्तार
कुकडू में सर्वाधिक व चांडिल में सबसे कम हुआ मामलों का निष्पादन
आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में मामलों के त्वरित निष्पादन के मामले में कुकडू प्रखंड सबसे आगे है. चांडिल अनुमंडल के चार प्रखंड व एक नगर परिषद क्षेत्र में कुकडू प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. वहीं चांडिल प्रखंड इस मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. शिविर के माध्यम से चांडिल प्रखंड में कुल 7177 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 3570 आवेदनों का शिविर में ही निष्पादन कर दिया गया. इससे अधिक 3583 आवेदन लंबित है और 24 आवेदन रद्द किए गए हैं. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-mla-samir-mahanti-attended-the-golden-jubilee-celebrations-of-kali-puja/">बहरागोड़ा: काली पूजा के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए विधायक समीर महंती

Leave a Comment