: सीआईएसएफ ने अमृत महोत्सव के तहत झिलिंगबुरु में किया पौधरोपण
मोटरसाईकिल जुलूस का रूट तय
मौके पर समिति के सदस्य सुकराम हेम्ब्रम ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चांडिल प्रखंड के चांदुडीह में पौधरोपण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. पौधरोपण के बाद चांदुडीह से मोटरसाईकिल जुलूस निकलेगा, जो ईचागढ़ ब्लॉक मोड़ पहुंचेगा. जहां सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जुलूस चौका पहुंचेगा. चौका से एनएच 33 होते हुए चांडिल गोलचक्कर जाकर जुलूस में शामिल लोग सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद जुलूस कटिया पहुंचकर धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. कटिया से जुलूस चांडिल बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय के निकट पातकोम दिशोम जाहेरगाड़ पहुंचेगा, जहां सभा का आयोजन होगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-sawan-mahotsav-organized-in-shri-ram-english-school-school-management-rewarded-the-students/">आदित्यपुर: श्रीराम इंग्लिश स्कूल में सावन महोत्सव आयोजित, विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने किया पुरस्कृत
झाड़ग्राम से आएगा सांस्कृतिक कलाकारों का दल
पातकोम दिशोम माझी पारगाना महाल के महासचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए पश्चिम बंगाल के झाडग्राम से कलाकारों का दल चांडिल पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि पातकोम दिशोम जाहेरगाड़ में आयोजित सभा में अनुमंडल क्षेत्र के आदिवासी बुद्धिजीवि के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. श्यामल मार्डी ने बताया कि सभा में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी गांवों से महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान में अपने परंपरागत औजारों के साथ शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-addict-gang-leader-salman-sent-to-jail-by-police/">जमशेदपुर:नशेड़ी गैंग का सरगना सलमान को पुलिस ने भेजा जेल

Leave a Comment