Search

चांडिल : आकांक्षी कार्यक्रम के तहत हो कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र का समग्र विकास

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कुकड़ू में विभिन्न विकास योजनाओं को नीति आयोग की आकांक्षी कार्यक्रम में शामिल करने समेत विभिन्न मामलों को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है. सौंपे गए पत्र में उन्होंने कुकड़ू प्रखंड में महाविद्यालय की स्थापना करने, सिरूमपारगामा में खेल मैदान का निर्माण करने, बड़ालापांग और संपदडीह के बीच शोभा नाला पर पुल का निर्माण करने, ओड़िया पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण करने, प्रखंड के खस्ताहाल सड़कों का पक्कीकरण करने, प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने और हाथी के समस्या के समाधान के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-enthusiasm-shown-among-voters-regarding-voting-in-anjuman-islamia-elections/">चक्रधरपुर

: अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह

धरातल पर पहुंचाएं योजना का लाभ

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने प्रखंड कुकडू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए भी उपायुक्त को पत्र सौंपा है. उन्होंने बताया कि कुकड़ू प्रखंड के मौजा रूपरू, छोटालापांग, लेटेमदा, डेरे और चौड़ा का जमीन संबंधी पंजी 2 कार्यालय में उपलब्ध नहीं है. इस कारण जमीन संबंधित कार्यों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगान भी जमा नहीं लिया जा रहा है. कुकड़ू प्रखंड में निर्मित डाक बंगला को जनता को समर्पित करने, करम परब के पहले नदी व तालाब के घाटों की साफ-सफाई करने, चांडिल अनुमंडल के चारों प्रखंड में मध्याह्न भोजन योजना का चावल विद्यालय तक पहुंचाने आदि मांगें की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp