: अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह
चांडिल : आकांक्षी कार्यक्रम के तहत हो कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र का समग्र विकास

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कुकड़ू में विभिन्न विकास योजनाओं को नीति आयोग की आकांक्षी कार्यक्रम में शामिल करने समेत विभिन्न मामलों को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है. सौंपे गए पत्र में उन्होंने कुकड़ू प्रखंड में महाविद्यालय की स्थापना करने, सिरूम व पारगामा में खेल मैदान का निर्माण करने, बड़ालापांग और संपदडीह के बीच शोभा नाला पर पुल का निर्माण करने, ओड़िया पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण करने, प्रखंड के खस्ताहाल सड़कों का पक्कीकरण करने, प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने और हाथी के समस्या के समाधान के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-enthusiasm-shown-among-voters-regarding-voting-in-anjuman-islamia-elections/">चक्रधरपुर
: अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह
: अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह
Leave a Comment