Search

चांडिल : पंचायत सचिव करेंगे हड़ताल में बैठे राजस्व निरीक्षकों का काम

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी राजस्व उप निरीक्षक को अपने-अपने हल्का के झारसेवा से संबंधित लॉगइन आईडी और पासवर्ड संबंधित पंचायत सचिवों को सौंपने का निदेश दिया है. इस संबंध में जारी पत्र में उन्होंने 24 घंटे के अंदर लॉगइन आईडी और पासवर्ड का हस्तगत कराते हुए अंचल अधिकारी को इसकी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले राजस्व उप निरीक्षकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उपायुक्त को सूचित करने की बात कही है. इसे भी पढ़ें : साइबर">https://lagatar.in/simdega-police-awareness-campaign-against-cyber-crime/">साइबर

क्राइम के खिलाफ सिमडेगा पुलिस का जागरूकता अभियान

पंचायत सचिवों को आवंटित किया गया हल्का

सरकार के उप सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड रांची के पत्र के आलोक में सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त द्वारा राजस्व उप निरीक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत राजस्व संबंधी जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, लगान रसीद, एलपीसी आदि कार्य पंचायत सचिवों से कराने के निदेश दिये हैं. पत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को उक्त आदेश का अनुपालन के लिए निदेश दिया गया है. जिसके आलोक में अंचल अधिकारी द्वारा पंचायत सचिवों को हल्का आवंटित कर दिया गया है. बच्चों के भविष्य एवं आमजनों के असुविधा को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp