Search

चांडिल : आदर्श ग्राम व पंचायत के परिकल्पना को साकार करने के लिए पंचायतवार होगी बैठक

Chandil (Dilip Kumar) : आदर्श ग्राम सह आदर्श पंचायत के परिकल्पनाओं को साकार करने के लिए चांडिल पश्चिम भाग के जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी ने पहल शुरू कर दी है. इसके तहत उन्होंने अलग-अलग पंचायतों में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, माझी बाबा, ग्रामीण मुंडा, लाया या पाहन, आजीविका महिला ग्राम संगठन के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों व गणमान्यों के साथ बैठक आहूत की है. जिला परिषद सदस्य ने इस बैठक को आपसी समन्वय सहयोग मिलन समारोह का नाम दिया है. उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम सह आदर्श पंचायत के परिकल्पनाओं को साकार करने के लिए ग्राम व पंचायत क्षेत्र के हर पहलुओं, समस्याओं पर सामूहिक विचार-विमर्श करने के साथ इसके समाधान का रास्ता निकालना आवश्यक है. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-not-enough-rain-in-the-district-carry-out-relief-work-among-farmers-gop/">तांतनगर

: जिले में नहीं हुई पर्याप्त बारिश, किसानों के बीच राहत कार्य चलायें : गोप

सभी के सहयोग से होगा विकास

जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी ने कहा कि पंचायत के सभी ग्राम को आदर्श ग्राम व पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का लक्ष्य रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, समुदाय, गांव, टोलों का सभी प्रकार के सरकारी, गैर सरकारी सुविधाओं को व्यवस्थित करने व उसका लाभ दिलवाने का प्रयास करना होगा. ग्राम पंचायत के सभी ग्राम सभा को ऐसा कानून 1996 एवं झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 के तहत आठ स्थायी समिति के साथ स्थापित करना होगा. स्वरोजगार सृजनात्मक योजनाओं-परियोजनाओं का पहचान करना, चयन करना, प्राथमिकता सूची तैयार कर संबंधित विभाग को भेजना, निगरानी करना, स्थानीय मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए स्थानीय कंपनियों से सहयोग मांगना, स्वीकृति क्रियान्वयन होने तक निगरानी करना होगा. इसमें सभी का सकारात्मक सहयोग की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-on-the-birthday-of-the-founder-pranic-healing-organization-will-organize-a-blood-donation-camp-on-monday/">आदित्यपुर

: संस्थापक के जन्म दिवस पर प्राणिक हीलिंग संस्था सोमवार को करेगी रक्तदान शिविर का आयोजन

बैठक के लिए तिथि तय

आपसी समन्वय सहयोग मिलन समारोह के लिए चौका, चावलीबासा और झाबरी पंचायत की तिथि तय कर ली गई है. चौका पंचायत सचिवालय में समारोह का आयोजन 10 अगस्त को होगा. वहीं 13 अगस्त को चावलीबासा पंचायत सचिवालय में और 17 अगस्त को झाबरी पंचायत सचिवालय में समारोह का आयोजन होगा. इसके अलावा अन्य पंचायतों की तिथि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर तय की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp