Search

चांडिल : पंसारी कंपनी ने गांव की सिंचाई नहर को कचरे से किया बंद

Chandil : चांडिल प्रखंड के गांगुडीह स्थित पंसारी कंपनी ने गांव की सिंचाई नहर को कचरे से बंद करने और गांव की मुख्य सड़क पर भारी वाहन चला कर जर्जर कर दिया है. इसके विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने एसडीओ की अनुपस्थिति में बड़ा बाबू को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई के लिए बनी शाखा कैनाल को कंपनी के कचरे से ढक दिया गया है. इसके कारण खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंचती है. गांव की मुख्य सड़क पंसारी कंपनी के भारी वाहनों के आवागमन से खराब हो गई है. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://wp.me/pd6imw-wuS">विधानसभा

समिति ने सड़कों की स्थिति व वाहनों की क्षमता पर विभाग से मांगी रिपोर्ट
इसके कारण गांव के अंदर एम्बुलेंस नहीं पहुंचती है. दूसरी ओर गांव में सीएनटी जगह से होते हुए बिना रैयतदारों से सौमझता व मुआवजा के बिजली का खंभा गाड़कर कंपनी में बिजली ले गया है. गांव में कुछ ऐसी जगह है, जहां बिना ग्राम सभा व ग्रामीणों की सहमति से कंपनी का कचरा गिराया जाता है. ग्रामीण इन समस्याओं के समाधान के लिए कंपनी मालिक से बात करना चाहते हैं तो पुलिस ग्रामीणों को धमकाती है. ग्रामीणों ने एसडीओ से मांग की कि समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें. मौके पर हरे शंकर चटर्जी, कालीनाथ मांझी, गौरांग प्रमाणिक, महादेव कुम्हार, फुलचांद कुम्हार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp