Search

चांडिल : ईचागढ़ के कुरूकतोपा में अभिभावक-शिक्षक की बैठक आयोजित

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ प्रखंड अंतर्गत बांदु पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरूकतोपा में मंगलवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों के स्कूल में नामांकन एवं शत प्रतिशत उपस्थिति, छात्रों के लर्निंग गैप को पाटना, अभिभावक शिक्षक सहयोग का समर्थन, माध्यमिक एवं उच्चतर विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी, परीक्षा में बच्चों की जानकारी को बताना, शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक को एक मंच पर विद्यार्थियों के सीखने आदि पर चर्चा किया गया. इसे भी पढ़ें : सीआईपी">https://lagatar.in/workshop-on-mental-health-and-self-care-at-cip/">सीआईपी

में मानसिक स्वास्थ्य और स्वयं देखभाल विषय पर कार्यशाला

मौके पर ये थे उपस्थित

मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय महतो, ग्राम प्रधान शंकर मांझी, बुधराम मांझी, सुरेन कर्मकार, कर्मु कैवर्त समेत गांव के अन्य अभिभावक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp