Search

Chandil : बकरीद को लेकर तिरुलडीह में हुई शांति समिति की बैठक

Chandil (Dilip Kumar) : बकरीद को लेकर शनिवार को तिरुलडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कुकड़ू प्रखंड के प्रभारी बीडीओ कीकू महतो ने किया. मौके पर कुकड़ू के प्रभारी अंचल अधिकारी दीपक प्रसाद, तिरुलडीह थाना प्रभारी अलम चांद महतो समेत शांति समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अंजुमन कमेटी से जुड़े लोग मौजूद रहे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ कीकू महतो ने आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की परंपरा रही है कि लोग सभी पर्व-त्योहारों को अपसी प्रेम और सद्भावना के साथ मनाते रहे हैं. यह परंपरा आगे भी जारी रहे इसके लिए सभी को अपना दायित्व निभाना होगा. त्योहार के दौरान किसी भी स्थान से संबंधित अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-legal-services-authority-distributed-ors-and-water-bottles-due-to-heat-wave/">Chakradharpur

: हीट वेव को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार ने बांटे ओआरएस व पानी बोतल

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

मौके पर तिरुलडीह थाना प्रभारी अलम चांद महतो ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसीलिए किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचें. उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की है. विदित हो कि मुस्लिम धर्वाबलंबी बकरीद का त्योहार 17 जून को मनाएंगे. बैठक मे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, इंद्रजीत सिंह मुंडा, रामलाल सिंह मुंडा, चौड़ा उप मुखिया लाल मोहम्मद अंसारी, अब्दुल रशीद अंसारी, समेद अली, सायेद अंसारी, अलिसार अंसारी, गौतम महतो समेत कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp