: हीट वेव को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार ने बांटे ओआरएस व पानी बोतल
Chandil : बकरीद को लेकर तिरुलडीह में हुई शांति समिति की बैठक

Chandil (Dilip Kumar) : बकरीद को लेकर शनिवार को तिरुलडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कुकड़ू प्रखंड के प्रभारी बीडीओ कीकू महतो ने किया. मौके पर कुकड़ू के प्रभारी अंचल अधिकारी दीपक प्रसाद, तिरुलडीह थाना प्रभारी अलम चांद महतो समेत शांति समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अंजुमन कमेटी से जुड़े लोग मौजूद रहे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ कीकू महतो ने आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की परंपरा रही है कि लोग सभी पर्व-त्योहारों को अपसी प्रेम और सद्भावना के साथ मनाते रहे हैं. यह परंपरा आगे भी जारी रहे इसके लिए सभी को अपना दायित्व निभाना होगा. त्योहार के दौरान किसी भी स्थान से संबंधित अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-legal-services-authority-distributed-ors-and-water-bottles-due-to-heat-wave/">Chakradharpur
: हीट वेव को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार ने बांटे ओआरएस व पानी बोतल
: हीट वेव को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार ने बांटे ओआरएस व पानी बोतल
Leave a Comment