Search

चांडिल : नीमडीह थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

Chandil : नीमडीह थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामड़ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से नीमडीह के प्रखंड प्रमुख फुलमनी हांसदा, उप प्रमुख, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व कई पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे. मौके पर भाई चारे के साथ बकरीद पर्व मनाने पर चर्चा की गई. वहीं शांति समिति के सदस्यों को बकरीद में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई. साथ ही बीडीओ और थाना प्रभारी ने बकरीद कमेटियों से भी सहयोग करने की अपील की. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ranjeet-manjhi-sentenced-to-life-imprisonment-for-double-murder-in-patamda-land-dispute/">जमशेदपुर

: पटमदा में जमीन विवाद में दोहरे हत्याकांड में रंजीत मांझी को उम्रकैद की सजा
मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि हुड़दंगियों, शराबियों व भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. किसी भी संप्रदाय विशेष को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट पर विशेष निगरानी रहेगी और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल पर गलत मैसेज भेजने वाले, हुड़दंगियों व शराब पीकर गलत हरकत करने वालों को सूचना पुलिस को दें ताकि अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा सके. इस अवसर पर समाजसेवी सुनील महतो, हरिदास महतो, चीनीवास महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp