Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम के बोटिंग स्थल में झारखंड टूरिज्म की ओर से आयोजित तीन दिवसीय एडवेंचर एक्टिविटीज के तहत चल रहे वाटर स्पोर्ट्स के दूसरे दिन चांडिल डैम में पर्यटकों की
भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों के लिए एडवेंचर एक्टिविटी के तहत आयोजित नि:शुल्क वाटर स्पोर्ट्स में पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे
हैं. इस दौरान लोग कायाकिंग, पैडल बोटिंग, फिशिंग, क्लिप जंपिंग, बनाना राइड, ड्रैगन बोट जैसे गेम्स का मजा ले रहे
हैं. डैम में वोटिंग व अन्य एक्टिविटीज के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही
है. [caption id="attachment_370069" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Chandil-Adventure-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बनाना राइड का लुत्फ उठाते लोग.[/caption]
इसे भी पढ़ें : सदर">https://lagatar.in/sadar-hospital-4-29-crore-dues-of-corona-warriors-money-not-paid-despite-allocation-of-four-crores/">सदर
अस्पताल : कोरोना योद्धाओं का 4.29 करोड़ बकाया, चार करोड़ आवंटन के बावजूद नहीं हुआ पैसे का भुगतान बुधवार तक चलेगा एडवेंचर एक्टिविटी
एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का यह कार्यक्रम झारखंड टूरिज्म विभाग द्वारा आयोजित किया गया है जो लोगों को खूब लुभा रहा
है. चांडिल डैम में एडवेंचर एक्टिविटी बुधवार 27 जुलाई तक
चलेगा. सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एडवेंचर एक्टिविटी में झारखंड ही नहीं बल्कि बंगाल,
ओडि़शा व बिहार समेत अन्य राज्यों से भी पर्यटक चांडिल डैम पहुंच रहे हैं और डैम में एडवेंचर का लुत्फ उठा रहे
हैं. डिमुडीह में विस्थापितों ने किया था विरोध
झारखंड टूरिज्म की ओर से चांडिल डैम के नौका विहार स्थल के अलावा
डिमुडीह में भी एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन किया जाना
था. विभाग
डिमुडीह को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहती
है. डिमुडीह के आसपास चांडिल डैम का गहराई कम है जहां विभिन्न प्रकार के वाटर गेम का आयोजन किया जा सकता
है. इसी के तहत
डिमुडीह में भी एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा
था. इसकी जानकारी मिलने के बाद डिमुडीह,
केसरगड़िया व
बोराबिंद के विस्थापितों ने जमकर विरोध किया
था. विस्थापितों के विरोध के बाद
डिमुडीह में एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन नहीं किया जा सका
है. विस्थापितों को यह डर सता रही है कि पर्यटन के उद्देश्य से एक बार फिर इन्हें विस्थापित ना होना
पड़े. [wpse_comments_template]
Leave a Comment