Search

चांडिल: कुकड़ू के चौड़ा गांव के लोगों को धरना के बाद मिला राशन, अब दूसरे डीलर से जोड़ने की मांग

Chandil:  कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चौड़ा गांव के लोगों को बुधवार के धरना के बाद राशन तो मिल गया मगर उनकी शिकायतें बरकरार हैं. ग्रामीणों ने किसी अन्‍य राशन डीलर से उन्‍हें जोड़ने की मांग की है. कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ सह एमओ राकेश कुमार गोप ने ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद अन्य राशन डीलर के पास लाभुकों को टैग करने की बात कही है. इसके पूर्व उन्‍होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीलर को राशन वितरण करने का निर्देश दिया जिसके बाद सभी ग्रामीणों को चावल का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-one-in-east-singhbhum-the-new-ones-are-also-extracting-oil-from-the-stone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक:  नए वाले साहब तो पत्‍थर से भी निकाल रहे “तेल”

पहले भी विवादों में आ चुके हैं राशन डीलर रामधन रजक

[caption id="attachment_251924" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/24fjsr1.jpg"

alt="" width="600" height="256" /> कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के समक्ष उपस्थित चौड़ा गांव के ग्रामीण.[/caption] ग्रामीणों की शिकायत है कि कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चौड़ा गांव का राशन डीलर रामधन रजक लाभुकों को पिछले कई महीनों से राशन सही से नहीं दे रहा है. जिसके कारण लाभुकों को रोज राशन दुकान का चक्कर काटना पड़ता है. राशन डीलर को सस्पेंड करने की मांग लेकर बुधवार को पंडारा गांव सैकड़ों राशन कार्डधारी कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए थे. उन्‍होंने राशन डीलर पर दुर्व्यवहार किये जाने और राशन में कटौती किये जाने का भी आरोप लगाया. राशन डीलर रामधन रजक का पहले भी विवादों से नाता रहा है, कई बार उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में राशन का चावल बेचने का आरोप है. इसको लेकर राशन डीलर रामधन रजक पहले सस्पेंड भी हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन">https://lagatar.in/side-effect-of-lockdown-eight-year-old-child-climbed-on-electricity-tower-when-mother-wanted-to-send-her-to-school/">लॉकडाउन

का साइड इफेक्ट : मां ने स्कूल भेजना चाहा तो आठ साल का बच्चा बिजली टावर पर चढ़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp