Search

चांडिल : टाटा-बड़काखाना ट्रेन का पुनः परिचालन शुरू होने पर लोगों ने स्टेशन पर किया स्वागत

Chandil : कोरोना की कहर कम होते ही धीरे-धीरे ट्रेनों की सेवा फिर से शुरू की जा रही है. उसी के तहत मंगलवार को चांडिल-मुरी रेलखंड का लाइफ लाइन कहे जाने वाली टाटा-बड़काखाना ट्रेन का परिचालन लगभग 20 माह बाद फिर से शुरू हुआ. मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने टाटा से चांडिल आ रही बड़काखाना ट्रेन का स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन चालकों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इसके बाद टाटा-बड़काखाना ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल पड़ी. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
इस दौरान जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर विष्णु तांती ने बताया कि 22 मार्च 2020 से टाटा-बड़काखाना ट्रेन का परिचालन कोरोना महामारी के कारण बंद हो गया था. करीब 20 माह बाद ट्रेन का परिचालन पुनः चालू हुआ है. चांडिल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पहले की भांति टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है. टिकट दर में बढ़ोतरी नहीं की गई है. इस संबंध में भाजपा के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष खगेन महतो ने कहा कि रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ की पहल पर चांडिल का लाइफ लाइन कहे जाने वाली टाटा-बड़काखाना ट्रेन पुनः चालू होने से क्षेत्र में विकास की गति एक बार फिर दौड़ेगी. इस ट्रेन के नहीं चलने के कारण चांडिल में सब्जियों की दर भी काफी ज्यादा हो गई थी. मौके पर भाजपा नेता खुदी सिंह सरदार, महेश कुंडू, रामकृष्ण महतो, विशाल चौधरी, खगेन महतो, डॉक्टर बी महतो, प्रशांत गोप, लक्ष्मण गोप, दिलीप महतो, दिवाकर सिंह, नयन घोष, राजेन महतो, प्रभात पोद्दा, साहेब सिंह, देवाशीष मंडल, चानू साव, परमेश्वर साहू आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp