Chandil (Dilip Kumar) : झालसा और
डालसा के निर्देश पर रविवार को अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चांडिल के सचिव अमित आकाश सिन्हा के नेतृत्व में अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखंडों में हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान चलाया
गया. झालसा व
डालसा के निर्देशानुसार चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में एक जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वादों जैसे पारिवारिक विवाद, जमीन से संबंधित विवाद, छुआछूत संबंधित विवाद, डायन प्रथा से संबंधित विवाद, घरेलू हिंसा से संबंधित विवाद कोई भी पुराना से पुराना विवाद आदि का निपटारा नि:शुल्क किया जा रहा
है. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-former-bjp-candidate-lakhan-mardi-received-the-national-flag-from-the-post-office/">घाटशिला
: भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने डाकघर से प्राप्त किया राष्ट्रीय ध्वज खेतों में काम कर रहे ग्रामीण के बीच तिरंगा वितरित
[caption id="attachment_729559" align="aligncenter" width="272"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/CHANDIL-TIRNGA-ABHIYAN-2-272x167.jpg"
alt="" width="272" height="167" /> ग्रामीणों को तिरंगा देते हुए.[/caption] वहीं दूसरी ओर ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के
पातकुम गांव में
सड़क किनारे खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के साथ हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान चलाया
गया. ईचागढ़ के
पीएलवी कार्तिक गोप ने ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी
दी. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-essay-and-painting-competition-organized-in-kudukh-library-of-bantola/">चाईबासा
: बानटोला के कुड़ुख पुस्तकालय में निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित [wpse_comments_template]
Leave a Comment