Chandil (Dilip Kumar) : नालसा एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला-खरसावां एवं अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चांडिल के तत्वावधान में ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया.
पीएलवी कार्तिक गोप के नेतृत्व में प्रखंड के बाकलतोड़िया मोड़ में और पीएलवी गंगासागर पाल के नेतृत्व में गौरांगकोचा में अभियान चलाया गया. इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच जल संरक्षण और साफ पीने योग्य जल का महत्व को बताना है. लोगों से अपील किया गया कि जितना जरूरत हो उतना ही पानी लें, पानी को बेवजह बर्बाद ना करें.
वैज्ञानिक अब पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रहों पर पहले पानी की खोज को प्राथमिकता देने लगे हैं. पानी के बिना जीवन जीवित ही नहीं रहेगा. सभी जीवित प्राणियों की उत्पत्ति जल में हुई है. इस अवसर पर ग्रामीणों को कानूनी जानकारी के साथ टोल फ्री नंबर 15100 और 1098 की भी जानकारी दी गई.
बताया गया कि 15100 नंबर पर कॉल करके कानूनी सहायता ली जा सकती है. वहीं 1098 नंबर पर कॉल करके बच्चों से जुड़ी मदद हासिल की जा सकती है. इसके साथ लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सहायता की भी दिया गया. इस अवसर पर रमेश मछुआ, शर्मिला मछुआ, मुकेश मछुआ, पुष्पा मछुआ, अश्विनी मछुआ, सुनिता मछुआ समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें – वायुसेना को मिली राहत भरी खबर, अमेरिकी कंपनी देने जा रही तेजस के लिए पहला इंजन