चांडिल : बड़ामटांड़ के पास एनएच 33 पर पिकअप वैन ने ट्रक में पीछे से ठोका, चालक घायल

Chandil : टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड़ में बुधवार की रात को रांची से टाटा की ओर जा रही वैन ने एक खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे पिकअप वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का घायल हो गया और वैन में ही काफी देर तक फंसा रहा. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर से ट्रक को लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल प्रखंड संयोजक नयन सिंह पहुंचे और चौका पुलिस की मदद से फंसे चालक को निकाल कर इलाज के चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घायल चालक रांची के इटकी का रहने वाला है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment