Chandil (Dilip Kumar) : उत्तराखंड के हल्द्वानी में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित द्वितीय सब जूनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मेडल हासिल किया है. दो गोल्ड, पांच सिल्वर व छह ब्रॉन्ज मैडल जीतकर वापस लौटने पर सभी खिलाड़ियों को सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने जोरदार स्वागत किया है. झारखंड टीम में सरायकेला-खरसावां जिला के खिलाड़ियों ने 11 मेडल अपने नाम करते हुए जिला का नाम रौशन किया. सरायकेला के दीपक कुमार महतो व प्रताप महतो ने गोल्ड मेडल, रोहित कुमार महतो, सुचांद महतो व प्रियंका महतो ने सिल्वर मेडल, सहदेव महतो, सीमा महतो, नीलिमा महतो, सुकराम महतो, विश्वजीत महतो व रोहित कुमार महतो ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. वहीं लोहरदगा जिला के आलोक उरांव व सूरज उरांव ने सिल्वर मेडल जीता है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-review-meeting-of-world-tribal-day-organizing-committee-kolhan-held/">चाईबासा
: विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान की समीक्षा बैठक आयोजित
: विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान की समीक्षा बैठक आयोजित

Leave a Comment