Chandil (Dilip Kumar) : कई मामलों के वांछित
अपराधकर्मी चौड़ा राजू उर्फ राजू अंसारी उर्फ
अब्दुला अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई
है. राजू अंसारी की गिरफ्तारी चांडिल थाना के
कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौसनगर से हुई
है. इसकी जानकारी सोमवार को चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने
दी. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि काफी दिनों से फरार चल रहे राजू अंसारी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक उपलब्धि
है. इससे
अपराधकर्मियों का मनोबल
गिरेगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का पुरस्कृत करने के लिए अलग से
अनुसंशा की
जाएगी. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-villagers-came-in-the-grip-of-unknown-disease-in-damhuldia-village-there-was-a-stir-in-the-village/">जगन्नाथपुर
: ड़ामहुलडिया गांव में अज्ञात बीमारी की चपेट में आए ग्रामीण, गांव में मचा हड़कंप मांगी थी दस लाख की रंगदारी
एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि राजू अंसारी ने अपने सहयोगियों के साथ बीते साल आठ मार्च को
कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर में पिस्तौल का भय दिखाकर जान मारने की धमकी देकर जमीन घेरने के एवज में दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की
थी. इस संबंध में शिकायतकर्ता
अबुल केश ने
कपाली ओपी में मामला दर्ज कराया
था. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है
. मामले का मुख्य अभियुक्त
चौड़ा राजू उर्फ
अब्दुला अंसारी उर्फ राजू
अंसारी घटना के बाद से फरार
था. उसकी गिरफ्तारी के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया
था. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि राजू अंसारी गौसनगर में
है. इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया
. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-rolling-stone-academys-anniversary-was-celebrated-in-railway-high-school-ground-a-fair-was-held/">चक्रधरपुर
: रेलवे हाई स्कूल मैदान में रोलिंग स्टोन एकाडमी का मनाया गया वार्षिकोत्सव, लगा मेला राजू का है लंबा आपराधिक इतिहास
सरायकेला-खरसावां जिले के
तिरुलडीह थाना क्षेत्र के
चौड़ा के रहने वाले राजू अंसारी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा
है. एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि राजू अंसारी एक कुख्यात
अपराधकर्मी है और इसका दस
कांडों का
अपराधिक इतिहास पुलिस को मिला
है. जिसमें हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे जघन्य अपराध शामिल
हैं. उसके खिलाफ
तिरुलडीह थाना में चार, पश्चिम बंगाल के
बाघमुंडी थाना में दो,
ईचागढ़ व
गालुडीह थाना में एक-एक मामला दर्ज
है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भी राजू के खिलाफ मामला दर्ज
है. कई मामलों में राजू पहले भी जेल जा चुका
है. छापामारी दल में
कपाली ओपी प्रभारी
पुअनि सुनील कुमार भोक्ता,
पुअनि दिनेश कुमार, सअनि अख्तर अंसारी, सअनि जुल्फीकार अली एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment