Search

चांडिल : ईचागढ़ के बड़ा चुनचुड़िया के जंगल में अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट

Chandil : चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा चुनचुड़िया गांव के जंगली क्षेत्र में करीब एक एकड़ जमीन पर लगाई गई अफीम के खेती को नष्ट कर दिया गया. इस कार्रवाई में ईचागढ़ थाना की पुलिस और सैट के जवान शामिल थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि करीब एक एकड़ जमीन पर अफीम की खेती की गई है, जो अलग-अलग भागो में था. इसमें से 8-10 कट्ठा में अफीम की खेती लहलहा रही थी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पता लगाया जा रहा है कि आखिर किसने अफीम की खेती की थी. जो भी इस अवैध खेती में शामिल होंगे उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. [caption id="attachment_233582" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/CHANDIL-AFIM-SDPO-1-300x277.jpg"

alt="" width="300" height="277" /> अफीम के खेत में जवानों के साथ एसडीपीओ.[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/pradhan-mantri-awas-yojana-rural-palamu-tops-the-state-in-completing-housing-in-the-month-of-january/">घाटशिला:

आठ साल बाद साठ लाख रोजगार देने का आश्वासन दुर्भाग्यपूर्ण- स्वपन महतो
[caption id="attachment_233584" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/CHANDIL-AFIM-11-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> अफीम की लहलहाती फसल.[/caption] उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी जमीन मालिक हैं उन्हें चिन्हित कर मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने लोगो से कहा कि इस तरह की अफीम और अन्य नशा के कारोबार को बढ़ावा नहीं देते हुए पुलिस को सूचना दें. इस अवसर पर ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, एसआई बिष्णु चरण भोक्ता, एसआई शैलेन्द्र टुडू आदि पुलिस के जवान उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp